प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करें
अभी कॉल करे

जब भी मंदिर में जाएं तो ध्यान रखें ये 15 जरूरी बातें


Monday, 07 December 2020
Hindu mandir

मंदिर जाने पर हिन्दू भक्त यह गलतियाँ बिल्कुल ना करें

हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं के पूजन के लिए लोग मंदिर जाते हैं और दर्शन करते हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों को यह पता होता है कि भगवान के दर्शन करते वक्त कौन सी जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.  आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मंदिर में जाते वक्त कौन-सी जरूरी बातें रखें ध्यान-

1. जब भगवान के दर्शन करें तो सर पर कोई ना कोई कपड़ा जरूर रखें.  क्योंकि कहा जाता है कि भगवान के दर्शन के वक्त उन्हें सम्मान देने के लिए सर ढकना बहुत जरूरी है. 

2. मंदिर में कभी भी तेज नहीं बोलना चाहिए क्योंकि कई लोगों का ध्यान भंग हो जाता है और नाहिं तेज आवाज में घंटा बजाना चाहिए. 

3. भगवान शंकर को जल चढ़ाते वक्त ध्यान रहे कि पूरब की दिशा में खड़े होकर ही जल चढ़ाएं और उन्हें कभी-भी लाल फूल अर्पित ना करें. 

4. मंदिर में कभी भी किसी से बातें ना करें, क्योंकि वहां केवल भगवान के दर्शन करने के लिए जाया जाता है.  जो लोग मंदिर में जाकर दूसरे की चुगली करते हैं उन्हें भगवान कभी माफ नहीं करते. 

5. दर्शन के दौरान देवी देवताओं के चरणों पर ध्यान केंद्रित करें और दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि भगवान हमारे साथ-साथ सभी का भला करें. 

6. भगवान को फूल चढ़ाते वक्त ध्यान रहे कि फूल उन पर फेंके ना बल्कि उनके चरणों में समर्पित करें और बाकि चढ़ावे को पुजारी को दें. 

7. मंदिर में जितने भी पौधे हैं, उनमें जल चढ़ाएं और तुलसी माता पर जरूर जल चढ़ाकर उनकी पूजा करें. 

8. मंदिर में कुछ समय बैठकर भगवान का ध्यान करने से मन को शांति मिलती है और एक विशेष प्रकार की ऊर्जा भी मिल जाती है. 

9. मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा करके भगवान के चरणों में माथा तेंकने चाहिए.  साथ ही मंदिर के पंडित को प्रणाम करके ही मंदिर से वापस आए. 

10. जब भी हम मंदिर में जाते हैं तो मंदिर के बाहर बैठे भिखारी बैठे रहते हैं.  जिन्हें जितना बन सके देना चाहिए और कभी भी दिखा भिखारियों का अनादर नहीं करना चाहिए. 

11. माता दुर्गा की मूर्ति के सामने बैठकर दुर्गा चालिसा का जाप करने से सब दुख दूर हो जाते है, इसलिए दुर्गा चालिसा का जाप जरूर करें. 

12. मंदिर हमेशा सुबह-सुबह ही जाना चाहिए क्योंकि सुबह के समय में मन को ज्यादा शांति मिलती है. 

13. मंदिर में होने वाले जागरण और कीर्तन में भाग लेने से दुख दर्द दूर होते है और जब कीर्तन में शामिल हो तो प्रसाद के रूप में कुछ ना कुछ दान करें. 

14. जब भी मंदिर में जाए तो ध्यान रहें कि भगवान की सेवा में अपनी भागीदारी जरूर दें. 

15.  दुख के समय से हमें भगवान ही बाहर निकाल सकते है और जब आप मंदिर जाते है तो भगवान के पवित्र दर्शन से अपने आप ही दुख दूर हो जाते है. 

ये थी भगवान की पूरी करते समय ध्यान रखने के लिए कुछ जरूरी बातें जिन्हें जानना बेहद जरूरी है क्योंकि किसी भी काम को बिना नियम जाने करने से उल्टा प्रभाव पड़ता है.

लेख श्रेणियाँ

Banner1
Banner1

ज्योतिष सेवाएँ आपकी चिंताएँ यहीं समाप्त होती हैं
अब विशेषज्ञों से बात करे @ +91 9899 900 296

Astro Only Logo

ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।

PayTM PayU Paypal
whatsapp