प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करें
अभी कॉल करे

जिनकी कुंडली में होता है इन 5 में से कोई 1 योग, उसके घर आता छप्पर फाड़ के धन


Monday, 05 April 2021
Kundli 5 Important Yoga

किस्मत के लिए रोते हुए इंसान तो आपने बहुत से देखे होंगे। वहीँ आपने कुछ ऐसे लोग भी देखे होंगे जो कि पैदा होते ही सोने की चम्मच से भोजन करने लगते हैं. ज्योतिष की मदद से आप आसानी से यह बात समझ सकते हैं कि आपकी किस्मत में कितना पैसा है और कब आपकी किस्मत चमकती हुई नजर आएगी। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे ग्रह और कुछ ऐसे योग का जिक्र मौजूद है जो अगर किस्मत में बन जाते हैं तो उसी वक्त आदमी की किस्मत बदलती हुई नजर आती है और पैसे और धन संबंधी समस्या उसके साथ नहीं रहती है. 

आज हम आपको ऐसे ही पांच योग के बारे में बताने वाले हैं जो कि यह साबित करते हैं कि यदि आपकी कुंडली में इनमें से कोई भी एक योग है तो आपकी किस्मत में धन से संबंधी किसी भी तरीके की कोई समस्या नहीं होगी- 

 

1. महालक्ष्मी योग 


जैसा कि नाम से ही साबित हो रहा है कि महालक्ष्मी योग किस्मत में बन जाए तो वह व्यक्ति खुद को आर्थिक रुप से सौभाग्यशाली बोल सकता है. यह योग धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति कराता है. व्यक्ति की कुंडली में यह योग तब बनते हैं जब धन भाव यानी की कुंडली के दूसरे घर पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव हो दूसरे घर के स्वामी बृहस्पति वह 11वे घर में बैठ जाए यह योग व्यक्ति को अमीर बनाता हुआ नजर आता है. 

 

2. सरस्वती योग 


यह योग भी काफी महत्वपूर्ण और भाग्यशाली बोला गया है कुंडली में यह योग तब बनता है जब शुक्र, बृहस्पति और बुध ग्रह एक साथ हो और केंद्र में स्थित होकर एक दूसरे से किसी तरीके का संबंध बना रहे हो. यह योग व्यक्ति को कला, संगीत के क्षेत्र में काफी सफल बनाता है और वह व्यक्ति इसी क्षेत्र से काफी मान-सम्मान और धन प्राप्त करता हुआ नजर आता है. 

 

3. नृप योग 


नृप योग व्यक्ति को राजाओं जैसी किस्मत देता हुआ नजर आता है. ऐसा व्यक्ति जिसकी कुंडली में यह योग होता है वह राजाओं के तरीके से सुख सुविधाओं का लाभ उठाता हुआ नजर आता है. कुंडली में यदि 3 अच्छे देव ग्रह उच्च के होकर सही घर में बैठ जाए तो यही योग बनता हुआ नजर आता है. इस योग में ध्यान देने वाली बात यह है कि यह उच्च के ग्रह कुंडली के छठे, आठवें और बारहवें घर में नहीं होने चाहिए। 

 

4. अमला योग 


यही योग भी काफी अच्छा योग बताया गया है. यह योग तब बनता है जब कुंडली में चंद्रमा से दशम स्थान पर कोई शुभ ग्रह बैठा हुआ हो. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को आर्थिक रूप से काफी लाभ प्राप्त होता हुआ नजर आता है. 

 

5. गजकेसरी योग

 

कुंडली में जब गुरु और चंद्रमा एक साथ बैठकर युति बना रहे हो और यह युति पूर्ण कारक प्रभाव से युक्त हो, तब गजकेसरी योग बनता हुआ नजर आता है. गजकेसरी योग व्यक्ति को ना सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि समाज में भी उच्च पद पर बैठा था हुआ नजर आता है.

लेख श्रेणियाँ

Banner1
Banner1

ज्योतिष सेवाएँ आपकी चिंताएँ यहीं समाप्त होती हैं
अब विशेषज्ञों से बात करे @ +91 9899 900 296

Astro Only Logo

ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।

PayTM PayU Paypal
whatsapp