प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करें
अभी कॉल करे

Anganwadi Job Yoga in Kundli | आंगनवाड़ी में नौकरी लगेगी या नहीं कुंडली देखकर जानें


Anganwadi

आंगनवाड़ी में नौकरी पाने के लिए कुंडली देखें | Anganwadi Me Job ke liye Kundli dekhen

 

विषय-

आंगनवाड़ी नौकरी क्या होती है | What is Anganwadi Job?

आंगनवाड़ी नौकरी कैसे लगती है | How to find anganwadi job?

कुंडली में देखें आंगनवाड़ी नौकरी के योग | See the Yoga of Anganwadi job in Kundli

 

आंगनवाड़ी की नौकरी (anganwadi jobs) - आंगनवाड़ी (आई।सी।डी।एस।)  Integrated Child Development Services

 

आंगनवाड़ी भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा एक कार्यक्रम है। आंगनवाडी नौकरी एक सरकारी नौकरी ही होती है। आंगनवाड़ी वर्कर का पद राज्यों के ब्लॉक स्तर पर स्थाई रूप से रहता हुआ नजर आता है। आंगनवाड़ी वर्कर का कार्य राज्य सरकार और केंद्र सरकार की स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं में रहता हुआ दिखता है। इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में जन स्वास्थ्य जैसे की महिलाओं और बच्चों की देखभाल करना और उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में उनकी मदद करना आस-पड़ोस में गरीब महिलाओं व बच्चों की मदद करना, गरीब महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए जागरूकता फैलाना, सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य पोषण के लिए रिपोर्ट बनाना, स्वास्थ्य संबंधित किसी भी आपातकालीन या सामान्य स्थिति में महिलाओं एवं बच्चों के हितों के लिए कार्य करना आदि यह सभी कार्य आंगनवाड़ी में आते हैं।

 

आंगनवाड़ी नियुक्तियाँ | Anganwadi Job 2021 Apply Online


 

आंगनबाड़ी की नौकरी के लिए आप वेबसाइट www.wcd.nic.in पर आपको आंगनबाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर जाना है और वहां पर अप्लाई करना होगा। 

 

अप्लाई का फॉर्म आपको जरूर भरना होगा। फॉर्म भरने के साथ संबंधित डाक्यूमेंट्स आपको लगाने होंगे।

 

आंगनवाड़ी फॉर्म भरने के बाद आपको एक पर्ची मिलेगी, इसको अपने पास सदैव रखें। यह पर्ची आगे आपके साथ काम आएगी। 

 

राज्य सरकार समय-समय पर आंगनवाड़ी की भर्तियां निकालती रहती है और जैसे ही भर्ती निकलेगी तो आपके द्वारा भरा गया फार्म मान्य माना जाएगा।

 

आयु की बात करें तो 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग फॉर्म भर सकते हैं। 

 

आज की बात करो पंडित जी से बेहद सस्ती कीमत पर घर बैठे, चेक कराओ अपनी कुंडली
 

कुंडली से जानें क्या आपकी आंगनवाड़ी की नौकरी लग जाएगी | kundli se jaane kya lagegi apki Anganwadi ki JOB


 

क्या आप लंबे समय से आंगनवाड़ी की नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं और बहुत सारे प्रयासों के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल पा रही है?  आंगनवाड़ी की जॉब अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी कुंडली देखनी चाहिए और कुंडली में ग्रहों की स्थिति एक बार जरूर देखनी चाहिए। कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी इशारा करती है कि क्या आपकी आंगनवाड़ी की नौकरी लग पाएगी या नहीं लग पाएगी। तो एस्ट्रो ओनली आपके लिए लेकर आया है एक खास कार्यक्रम जिसमें कि आप आसानी से जान पाएंगे कि अगर आपकी कुंडली में भी ग्रहों की स्थिति कुछ ऐसी है तो आपकी आंगनबाड़ी में नौकरी लगती हुई नजर आ सकती है-


 

कुंडली में आंगनवाड़ी की नौकरी | Anganwadi jobs 


 

1. लग्न का स्वामी यदि बलवान है

 

आप अपनी कुंडली में देखें यदि आपकी कुंडली में लग्न का स्वामी बलवान होकर बहुत अच्छी स्थिति में है या फिर कुंडली के दसवें घर में बैठे हुए हैं तो यह एक अच्छा योग होता है। लग्न का स्वामी बलि होने से व्यक्ति का मनोबल भी काफी अच्छा हो जाता है और इसके साथ-साथ भाग्य भी अच्छा साथ देता हुआ नजर आता है।

 

2. कुंडली का दसवां घर मजबूत हो

 

कुंडली के अंदर दसवां घर बड़ा ही महत्वपूर्ण घर बोला जाता है। इस घर को कर्म भाव बोलते हैं। यहीं से पता चलता है कि व्यक्ति क्या करेगा और किस क्षेत्र में इसके लिए कार्य करना बेहतर रहेगा। यदि कुंडली का दसवां घर कमजोर है या पीड़ित है तो इससे आपका काम बहुत अधिक प्रभावित होता हुआ नजर आता है। आपका काम संघर्ष करने के बाद ही चलता हुआ दिखता है। करियर में बहुत सारा संघर्ष करना पड़ता है इसलिए कुंडली का दसवां घर मजबूत होना, अच्छा होना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। इसके साथ-साथ कुंडली के दसवें घर में सभी ग्रह बहुत अच्छे हैं तो आंगनवाड़ी में आपकी नौकरी आसानी से लगती हुई नजर आ सकती है।

 

4. 10 वे घर के स्वामी का मजबूत होना जरूरी है


 

इसके साथ-साथ यह देखें कि कुंडली में यदि दशम भाव के स्वामी बलि हैं और अपने मित्र राशि के साथ में केंद्र या त्रिकोण में बैठे हुए हैं तो भी आंगनवाड़ी में आपकी नौकरी लगती हुई नजर आ सकती है। 

 

5. सूर्य से प्राप्त होता है आत्मबल

 

कुंडली में यदि लग्न और दशम भाव के स्वामी के ऊपर सूर्य का पूरी तरीके से सकारात्मक प्रभाव नजर आ रहा है तो ऐसे व्यक्ति की भी आसानी से आंगनवाड़ी की नौकरी लगती हुई नजर आ जाती है। सूर्य के बल में होने से वैसे भी आदमी का आत्मबल काफी अच्छा होता है और जल्दी नौकरी मिलती हुई नजर आती है।

 

6. गुरू, बृहस्पति का कुंडली में मजबूत होना

 

गुरू का प्रभाव भी कुंडली में बहुत अच्छा माना जाता है। यदि गुरु कुंडली में बहुत अच्छी स्थिति में बैठे हुए हैं तो आसानी से आंगनवाड़ी की नौकरी लगती हुई नजर आती है। बृहस्पति यदि दसवें घर में या फिर दूसरे घर में बैठकर मजबूत योग बना रहे हैं तो उस स्थिति में भी आंगनवाड़ी की नौकरी लगती हुई नजर आती है। इसके साथ-साथ यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में दशम स्थान में सूर्य मंगल या बृहस्पति की दृष्टि पड़ रही है तो उसके भी आंगनवाड़ी में नौकरी के प्रबल योग बनते हुए नजर आ सकते हैं।


AstroOnly की मोबाइल ऍप को डाउनलोड कीजिये और घर बैठे बात कीजिये ज्योतिषाचार्य के साथ

लेख श्रेणियाँ

Banner1
Banner1

ज्योतिष सेवाएँ आपकी चिंताएँ यहीं समाप्त होती हैं
अब विशेषज्ञों से बात करे @ +91 9899 900 296

Astro Only Logo

ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।

PayTM PayU Paypal
whatsapp