प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करें
अभी कॉल करे

शादी जल्दी होने के 13 चमत्कारी उपाय


Monday, 30 August 2021
Jaldi Shadi Hone Ke Upay

शादी जल्दी होने के उपाय | Jaldi Shadi Hone Ke Upay

Jaldi Shadi Hone Ke Upay | शादी जल्दी होने के उपाय- शादी अगर समय पर हो जाए तो इससे जीवन में संघर्ष कम होता हुआ नजर आता है। यह हम नहीं बोल रहे हैं बल्कि यह बात हर लड़के या लड़की के माता-पिता बोलते हुए नजर आते हैं। यदि बच्चे की शादी में देरी हो जाती है तो इससे परेशानी मां-बाप की बढ़ जाती है और मां-बाप परेशान होते हुए नजर आते हैं इसीलिए बोला गया है कि शादी सही उम्र में होना बहुत जरूरी है। शादी में हो रही देरी के कई कारण हो सकते हैं। आज हम बात करने वाले हैं कि आखिर वह कौन से कारण होते हैं जिसके कारण शादी में देरी होती हुई नजर आती है और कुंडली किस तरीके से इस तरफ इशारा करती है कि आपकी शादी देरी से होती हुई नजर आएगी। कुंडली की वजह से आप अपनी शादी (Shaadi) संबंधी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इसके साथ-साथ यह भी बताएंगे कि समय पर शादी करने के लिए कौन से उपाय एक लड़के या लड़की को करने चाहिए या इन उपाय की मदद से आप की शादी जल्दी होती हुई और समय पर होती हुई नजर आ सकती है-

शादी में देरी के कारण बहुत सारी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं और यहां तक कि हमारा निजी जीवन भी पूरी तरह से तनावपूर्ण होता हुआ नजर आता है। घर में इस तरीके का माहौल बन जाता है कि जैसे कि यह बच्चा या बच्ची घर के लिए कितना बड़ा बोझ बन गया है। इसीलिए शादी की टेंशन को खत्म करने के लिए आपको अपनी कुंडली की जांच पहले ही करा लेनी चाहिए कि आपकी शादी का सही समय क्या होगा? कई बार शादी का समय गुजर जाता है और उसके बाद हम पछताते हुए नजर आते हैं। तब जल्दबाजी में गलत लोगों के साथ रिश्ते बनते हुए भी दिखते हैं। इसलिए बोला गया है कि कुंडली देखकर शादी का सही समय एक बार जरूर जांच करा लेना चाहिए। कुंडली की मदद से पता लग जाता है कि किस समय, किस ग्रह के कारण हमारी शादी सही समय पर, सही व्यक्ति के साथ हो सकती है। (Jaldi Shadi Hone Ke Upay)

AstroOnly online Counsiling for Marriage

शादी ना होने के मुख्य कारण (Shaadi Na Hone Ke Mukhy Karan)

 

1. कुंडली में ग्रह अनुकूल नहीं हो

शादी ना होने के पीछे एक मुख्य कारण यह हो सकता है कि कई बार ग्रह कुंडली में हिसाब से नहीं होते हैं और ग्रहों के कारण शादी नहीं होती हुई नजर आती है। कुंडली के अंदर सातवां घर यदि पक्ष में नहीं है तो उस स्थिति में शादी देरी से होती हुई नजर आती है। साथ में 7 भाव के कारक शुक्र कमजोर या शत्रु के साथ बैठे होने के कारण भी शादी में देरी होती हुई दिखती है। 

 

2. बृहस्पति ग्रह का कमजोर होना 

कुंडली में यदि गुरु ग्रह, बृहस्पति ग्रह कमजोर हैं तो शादी में देरी आती हुई नजर आती है। ऐसे व्यक्ति की शादी कई बार टूटती हुई दिखती है। शादी के लिए रिश्ते तो आते हैं लेकिन रिश्ते टूटते हुए नजर आते हैं। 

 

3. कुंडली में मांगलिक दोष का होना 

यह भी देखने में आया है कि यदि कुंडली के अंदर मांगलिक स्थिति बनती है तो शादी में समस्या आती है। मंगल यदि कुंडली में लग्न में, चौथे, सातवें, आठवे भाव में या बाहरवें भाव में होकर बैठे हुए हैं तो मांगलिक स्थिति बनती हुई नजर आएगी और उस स्थिति में विवाह में अड़चन आती हुई नजर आती हैं। 

 

4. हाथों की रेखाएं भी बताती हैं शादी में देरी 

हाथों की रेखाएं भी कई बार शादी का सही समय बताती हुई नजर आती हैं। यदि किसी योग्य व्यक्ति से हाथों की रेखाएं पढ़वाई जाए तो उससे पता लग जाता है कि शादी सही समय पर होगी, या शादी देरी से होती हुई नजर आएगी। हाथों की रेखाएं भी बताती हैं कि व्यक्ति के जीवन में एक या एक से अधिक शादी है या नहीं? हाथों की रेखाएं देखकर बोला जा सकता है कि शादी किस समय होगी। 

 

शादी जल्दी होने के उपाय (Jaldi Shadi Hone Ke Upay)

 

1. शादी जल्दी होने के उपाय (Jaldi Shadi Hone Ke Upay)

अब सवाल आता है कि यदि कुंडली में या हाथों की रेखाओं में शादी के अंदर देरी लिखी हुई है या फिर आपकी शादी का समय गुजर गया है, आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो उस स्थिति में कौन से उपाय एक व्यक्ति को करने चाहिए जिनकी मदद से जल्द से जल्द शादी होती हुई नजर आ जाए। तो आपको हम बताते हैं कि वह कौन से उपाय हैं जिनको करने से व्यक्ति की शादी जल्दी होती हुई नजर आती है। ऐसे मां-बाप जो काफी लंबे समय से शादी को लेकर परेशान हैं, बच्चे की शादी नहीं हो पा रही है, बच्ची की उम्र निकली जा रही है, उन सभी को यह उपाय जरूर अपनाने चाहिए। इन उपायों की मदद से हजारों लोगों की शादी होती हुई नजर आई है- 

 

2. पानी में हल्दी मिलाकर नहाना 

ऐसे जातक के जिनकी शादी नहीं हो पा रही है या फिर शादी में बहुत अधिक रुकावटें आ रही हैं, उन सभी को नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी का प्रयोग करना चाहिए। आप हल्दी के साथ-साथ केसर भी थोड़ा-सा पानी में डाल सकते हैं। या सिर्फ हल्दी डालकर पानी से नहाना चाहिए। यदि आप एक चुटकी हल्दी को नहाने के पानी में डालकर नहाते हैं तो इससे शादी संबंधित जो भी समस्याएं हैं आपके जीवन में वह खत्म होती हुई नजर आएंगी और आपकी जल्दी शादी होती हुई नजर आएगी। इसके साथ-साथ आपके यदि घर में कलेश रहता है, आपका वैवाहिक जीवन खराब है, तब उस स्थिति में भी आपको एक चुटकी हल्दी पानी में डालकर नहाना चाहिए।

 

3. भगवान शिव और पार्वती की पूजा करना

यदि आपकी शादी की उम्र निकली जा रही है। आपकी शादी नहीं हो पा रही है और शादी में लगातार रुकावट आ रही हैं तो आपको भगवान शिव और पार्वती की लगातार पूजा करनी चाहिए। भगवान शिव के व्रत करने चाहिए। उसके साथ-साथ पार्वती जी के भी व्रत करने चाहिए। भगवान शिव की और पार्वती जी की एक साथ पूजा करने से भी शादी संबंधित सभी समस्याएं खत्म होती हुई नजर आती है। इसलिए यदि आपकी शादी संबंधी समस्याएं चल रही हैं तो आपको भगवान शिव के सोमवार के दिन व्रत करने चाहिए और उसी दिन पार्वती जी की पूजा करनी चाहिए। एक साथ भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने से विवाह संबंधित सभी समस्याएं खत्म होती नजर आती हैं। इसके साथ आपको ओम नमः शिवाय मंत्र का लगातार जाप करते रहना चाहिए।

 

4. पलंग के नीचे लोहे की वस्तु ना हो

अब जिस जगह आपके बाचे सोते हैं, जिस पलंग या बेड के ऊपर सोते हैं उसके नीचे किसी भी तरीके की लोहे की वस्तु नहीं होनी चाहिए। एक बात का ध्यान रखें यदि आपके सोने की जगह के नीचे लोहे की वस्तु को रखा गया है तो इससे आपकी शादी में बड़ी समस्या आती हुई नजर आएगी। ऐसे बच्चे की शादी बहुत देरी से होती हुई नजर आती है। इसलिए शनि का वैवाहिक घर कुंडली के अंदर होना भी अच्छा नहीं माना गया है। शनि के कारण कुंडली का वैवाहिक घर खराब होता हुआ नजर आता है और लोहा भी कहीं ना कहीं शनि से जुड़ी हुई एक वस्तु होती है। इसीलिए सोने की जगह या फिर पलंग के नीचे लोहे की कोई भी वस्तु नहीं रखी होनी चाहिए। यदि ऐसा है तो इसे आज ही हटा दीजिए अन्यथा आपके बच्चों की शादी में रुकावट आती हुई नजर आएगी।

 

5. गाय को भोजन कराना

 यदि आपकी शादी में रुकावट आ रही है, आप लगातार परेशान हैं कि आपकी शादी क्यों नहीं हो पा रही है। आप जगह-जगह जाकर भी इस समस्या का समाधान नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तो आपको प्रतिदिन गाय को अपने हाथों से रोटी या फिर भोजन कराना चाहिए। गाय को भोजन कराने से शादी संबंधी सभी समस्याएं खत्म होती नजर आती हैं और सही समय पर शादी होती हुई दिख जाती है।

 

6. दुल्हन के हाथ से मेहंदी लगाना

यदि आपकी शादी में समस्याएं आ रही हैं। आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो आपको अपने घर या परिवार में किसी नई नवेली दुल्हन के हाथों से मेहंदी लगाना चाहिए। ऐसा करने से भी शादी संबंधित सभी तरीके की समस्याएं दूर होती हुई नजर आती हैं और जल्दी से जल्दी शादी होती हुई दिखती है। आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने का यह कार्य करेगी। इसलिए यदि आप की शादी नहीं हो पा रही है तो आपको किसी नई दुल्हन के हाथों से मेहंदी लगवाने का काम जरूर करना चाहिए।

 

7. दुल्हन के लाल कपड़े लेकर आना

यदि आपकी रिश्तेदारी में किसी लड़की की शादी हुई है और आपकी शादी में रुकावट आ रही हैं, आप बहुत अधिक परेशान हैं तो आपको उस लड़की के लाल कपड़े या फिर शादी में इस्तेमाल हुई लाल साड़ी या फिर शादी में पहना हुआ लाल दुपट्टा लड़की से ले लेना चाहिए और उसको अपने पास रखना चाहिए। इसको करने से भी शादी जल्दी होती हुई नजर आती हैं। लड़के हो या लड़की आपको यदि शादी में समस्या आ रही है तो आप कोई उपाय करना चाहिए। आप लड़के हैं तो आपको दूल्हे की इस्तेमाल किए हुए कपड़ों का प्रयोग करना चाहिए। उनको अपनी अलमारी में आकर रखना चाहिए।

 

8. सोमवार को शिवलिंग के ऊपर जल चढ़ाना

यदि आपके सामने शादी को लेकर समस्या आ रही है आपकी शादी नहीं हो पा रही है, आपके रिश्ते टूटते हुए नजर आ रहे हैं तो आपको लगातार सोमवार के दिन शिव जी के किसी सिद्ध मंदिर में जाकर शिवलिंग के ऊपर जल जरूर चढ़ाना चाहिए। इससे आपकी सभी समस्याएं खत्म होती हुई नजर आएगी और आपकी शादी जल्दी होती हुई दिखेगी। आप लगातार अपने घर से किसी साफ बर्तन और हो सके तो तांबे के बर्तन के अंदर अपने घर से ही जल भरकर लेकर जाएं और उसे एक शिवलिंग के ऊपर जरूर चढ़ायें। जल के अंदर आप कुछ दाने चीनी के या फिर थोड़ा सा शहद डालकर शिवलिंग के ऊपर जरुर चढ़ाएं। इससे आपकी शादी संबंधी सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा।

 

9. शिवलिंग के ऊपर दूध चढ़ाना

शिवलिंग के ऊपर दूध चढ़ाने से भी शादी संबंधी सभी तरीके की समस्याएं खत्म होती हुई नजर आती हैं। दूध चढ़ाने के लिए आपको यह काम करना होगा कि आप घर पर सबसे पहले किसी देसी गाय का दूध लेकर आए। यदि आप गाय का दूध नहीं है तो वही दूध इस्तेमाल करें जिसको कि अब घर में अपने लिए इस्तेमाल करते हैं और उस दूध को ले जाकर आपको हर सोमवार के दिन शिवलिंग पर जरूर चढ़ाना चाहिए। इससे भी शादी के विषय में आ रही सभी समस्याएं खत्म होती हुई नजर आती हैं।

 

10. सूर्य को जल चढ़ाना

सूर्य भगवान यदि आपकी कुंडली में कमजोर हैं या फिर आप लगातार शादी संबंधी समस्याओं का सामना कर पा रहे हैं और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो उस स्थिति में आपको रोज प्रतिदिन सुबह उठकर भगवान सूर्य को जल देना चाहिए। इससे भी आपकी शादी के संबंध में आ रही सभी तरीके की समस्याओं का अंत होता हुआ नजर आएगा और आपकी शादी जल्दी होती हुई दिखेगी।

 

11. फिरोजा उपरत्न का इस्तेमाल

यदि आपकी शादी नहीं हो पा रही है यदि आपकी शादी में समस्याएं आ रही हैं तो आपको एक बार अपनी कुंडली की जांच जरूर करानी चाहिए और कुंडली में यदि गुरु ग्रह से संबंधित समस्याएं हैं या फिर शनि ग्रह संबंधी समस्याएं हैं तो उसके बाद आप फिरोजा उपरत्न का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शादी संबंधी सभी समस्याओं का अंत करने के लिए बेहद ही अच्छा बोला गया है। बृहस्पति ग्रह को भी यह ग्रह मजबूत करता है।

 

12. भगवान विष्णु की पूजा

शादी में यदि समस्याएं आ रही हैं और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो आपको भगवान विष्णु की लगातार पूजा अर्चना उपासना करनी चाहिए। आपको गुरूवार के दिन भगवान विष्णु के व्रत करने चाहिए और इस दिन भगवान विष्णु के सहस्त्र नामों का जाप करना चाहिए। आप इस दिन केले के पेड़ की पूजा भी जरूर करें। इसके साथ-साथ आप इस बात का ध्यान रखें कि बृहस्पतिवार के दिन केले ना खाएं।

 

 13. तुलसी जी के सामने दिया जलाना

यदि आपके विवाह में समस्याएं आ रही हैं, आपका विवाह नहीं हो पा रहा है, आपके विवाह में लगातार रुकावट आ रही हैं या फिर आपके लिए अच्छे रिश्ते नहीं आ पा रहे हैं तो आपको तुलसी जी के पौधे को घर पर लगाना चाहिए और उसके ऊपर लाल चुनरी जरूर चढ़ा देनी चाहिए और तब आपको प्रतिदिन शाम के समय तुलसा जी के सामने घी का दिया जरूर जलाना चाहिए। इससे शादी संबंधी सभी समस्याएं 3 से 6 महीने में हल होती हुई नजर आ सकती हैं।

तो इन उपायों की मदद से आप शादी संबंधी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ इससे आपका वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहता हुआ नजर आएगा। आपको एक अच्छा रिश्ता और एक अच्छा जीवनसाथी मिलता हुआ नजर आएगा।(Jaldi Shadi Hone Ke Upay) आपको अच्छे लगे तो आप शेयर करें। आपको बता दें कि आपको एक बार अपनी कुंडली की जांच जरूर करानी चाहिए। कुंडली की जांच कराने के लिए आप एस्ट्रो ओनली के ज्योतिषाचार्य से संपर्क कर सकते हैं।

 एस्ट्रो ओनली की मोबाइल ऐप डाउनलोड करें- Clink on This Link

 

अन्य सम्बंधित लेख

एशिया का सबसे ऊँचा शिव मंदिर, बिगड़ी बनाने वाला शिव के अलावा कौन है

जन्मकुंडली में दरिद्र योग कैसे बनता है?

लेख श्रेणियाँ

Banner1
Banner1

ज्योतिष सेवाएँ आपकी चिंताएँ यहीं समाप्त होती हैं
अब विशेषज्ञों से बात करे @ +91 9899 900 296

Astro Only Logo

ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।

PayTM PayU Paypal
whatsapp