प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करें
अभी कॉल करे

क्या 28 की उम्र के बाद मंगल दोष खुद से ही खत्म हो जाता है? 


Monday, 22 March 2021
Mangal Dosh Kya Hota hai

मंगल दोष (Mangal Dosh) को लेकर अलग-अलग मत पाए जाते हैं कुछ एस्ट्रोलॉजर बोलते हैं कि 28 की उम्र के बाद मंगल दोष खुद से खत्म हो जाता है लेकिन वहीं कुछ अनुभवी और जाने-माने ज्योतिषाचार्य यह भी बोलते हैं कि मंगल दोष 28 की उम्र के बाद नहीं खत्म होता है। हां उसके कुछ प्रभाव कम जरूर हो जाते हैं। यह सोचना कि मंगल दोष अपने आप ही खत्म हो जाता है यह बात समाज में गलत तरीके से पेश की जा रही है, जिसको लेकर की कुछ लोग भ्रमित होते हुए भी नजर आते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है कि 28 की उम्र के बाद मंगल दोष खत्म हो जाता है या नहीं होता है और मंगल दोष होता क्या है- 

 

मंगल दोष क्या होता है? | Mangal Dosh Kya Hota hai?

मंगल दोष की परिभाषा को देखेंगे तो पता चलेगा कि कुंडली के वह दोष जो मंगल से बनते हैं, जिसको मांगलिक (Manglik Dosh) होना भी बोलते हैं। कुंडली में कुछ खास जगहों पर यदि मंगल बैठ जाए तो उसे जातक की कुंडली में मंगल दोष लग जाता है। मंगल दोष सबसे बड़ी समस्या वैवाहिक जीवन में खड़ी करता है जिसके कारण बच्चों की शादी देरी से हो रही होती है या फिर शादी के बाद भी जीवन साथी के जीवन पर संकट आता हुआ नजर आता है। कई केसों में ऐसा भी देखने में आया है कि मंगल दोष के कारण ही शादी टूटती हुई नजर आती हैं।

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बोला गया है कि यदि कुंडली के अंदर मंगल लग्न में बैठा हो, चौथे भाव में बैठा हो, सातवें भाव में बैठा हो, आठवें भाव में बैठा हो या फिर बारहवें भाव में बैठा हो तो ऐसा जातक मांगलिक हो जाता है। सबसे अधिक घातक मंगल दोष तब लगता है जब जातक की लग्न में मंगल बैठ जाता है। ऐसा जातक बहुत अधिक गुस्सैल होता है। गुस्से के कारण उसका जीवन तबाह होता हुआ नजर आता है। इसलिए पहले घर में या फिर सातवें घर में बैठा हुआ मंगल जातक के लिए सबसे बड़ी समस्या खड़ा करता है।

वहीँ कुंडली में अगर मंगल के साथ राहु विराजमान हो जाए या फिर मंगल के साथ शुक्र बैठ जाए तो भी इससे समस्याएं खड़ी होती हुई नजर आती हैं। शुक्र वैवाहिक जीवन के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण ग्रह बताए गए ऐसे में अगर मंगल के साथ शुक्र बैठ जाए तो जातक की व्यवहारिक जीवन पर संकट आने लगता है। ऐसे जातक का विवाह देरी से होता हुआ नजर आता है। 

 

क्या 28 की उम्र के बाद मंगल दोष खत्म हो जाता है? Mangal Dosh After 28 Year?

इस बात में सच्चाई नहीं है कि 28 की उम्र के बाद मंगल दोष खुद से खत्म हो जाता है। एस्ट्रोलॉजी की प्रारंभिक किताबों में ऐसा लिखा गया है कि 28 की उम्र के बाद मंगल दोष के प्रभाव कम होते हुए तो नजर आते हैं लेकिन मंगल दोष पूरी तरीके से खत्म नहीं होता है। यदि आप यह सोच रहे हैं कि 28 की उम्र के बाद आप अपने बच्चे की शादी किसी से भी करवा देंगे क्योंकि मंगल दोष खुद से खत्म हो जाता है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। 

28 की उम्र के बाद मंगल दोष का प्रभाव कम हो जाता है। जीवनसाथी के ऊपर संकट कम हो जाता है किंतु वैवाहिक जीवन में लगातार कलेश बना रहता है। सास-ससुर के साथ झगड़े होते रहते हैं और लड़की ससुराल की जगह अपने घर पर अपने माता-पिता के यहाँ ज्यादा रहती नजर आती है। वहीँ लड़की तलाक के कारण अपना घर बर्बाद करती हुई नजर आती है।

बॉलीवुड में कुछ परिवार के अंदर बच्चों की उम्र 28 पार थी किन्तु इसके बावजूद भी बच्चों की शादी पहले किसी पेड़ से और बाद में उज्जैन जैसे विख्यात मंदिर में मंगल दोष खत्म कराकर ही कराई गयी थी।

(आप भी Astroonly. com के विख्यात ज्योतिषाचार्य से अपनी और अपने बच्चों की कुंडली दिखाकर मंगल दोष के उपाय आसानी से घर बैठे जान सकते हैं)

लेख श्रेणियाँ

Banner1
Banner1

ज्योतिष सेवाएँ आपकी चिंताएँ यहीं समाप्त होती हैं
अब विशेषज्ञों से बात करे @ +91 9899 900 296

Astro Only Logo

ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।

PayTM PayU Paypal
whatsapp