प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करें
अभी कॉल करे

पितृपक्ष | Pitra Paksha - पितृ पक्ष में क्या करें और क्या ना करें, 5 महत्वपूर्ण बातें


Tuesday, 14 September 2021
shradh 2021 start date and end date

(पितृपक्ष | Pitra Paksha) पितृपक्ष की बात करें तो पितृपक्ष की शुरुआत साल 2021 में 20 सितंबर से होती हुई नजर आएगी। पितृपक्ष का आरंभ आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होता है और समापन की बात करें तो यह आश्विन मास की अमावस्या यानी पितृ अमावस्या पर होता हुआ नजर आता है। इन 15 दिनों में जो लोग अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा प्रकट करना चाहते हैं उनके लिए यह विशेष महत्व रखता है। ऐसी मान्यता है कि हम अपने पूर्वजों से इन 15 दिनों में जुड़ते हुए नजर आ सकते हैं। इसलिए पितरों का यह त्यौहार श्राद्ध के रूप में सालों से चलता हुआ नजर आ रहा है।

 

shradh 2021 start date and end date

 

पितरों के लिए समय शास्त्रों में निर्धारित किया गया है। इन दिनों में लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए नजर आते हैं। यदि कुंडली में पित्र दोष जैसी स्थिति बनी हुई रहती है तो इन दिनों में विशेष पूजा के द्वारा उस दोष को खत्म किया जाता है। पिंडदान के द्वारा पित्र दोष संबंधी दोष का उपाय किया जाता है। इस बार 20 सितंबर से यह पितृपक्ष शुरू होते हुए नजर आएंगे और अंतिम श्राद्ध 6 अक्टूबर को होता नजर आएगा।

तो आइए जानते हैं कि पितृपक्ष में वह कौन सी बातें हैं जिनका हम सभी को ध्यान रखना चाहिए-

 

श्राद पर पूजा बुक कीजिये और घर बैठे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करें

 

1. दोपहर को भोजन कराना चाहिए

 

पितृपक्ष के लिए यह बात बताई गई है कि यदि आप पितृपक्ष के दिन किसी ब्राह्मण को अपने घर पर भोजन के लिए बुला रहे हैं तो इसके लिए दोपहर का समय रखना चाहिए। माना जाता है कि यह समय पित्र पूजन के लिए सबसे अच्छा समय होता है। पितरों के लिए दान इसी समय में करना चाहिए। यदि आप भोजन किसी गाय को चारा और कुत्ते को रोटी दे रहे हैं तो इसके लिए भी आप यही समय चुनें। 

 

2. लोहे के बर्तन का प्रयोग नहीं करना चाहिए

 

पित्र पक्ष के अंदर यदि या पितरों के लिए भोजन बना रहे हैं तो इसके लिए लोहे के बर्तनों का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि पितृपक्ष में लोहे के बर्तनों का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे परिवार के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता हुआ नजर आता है। साथ ही साथ यह घर में आर्थिक तंगी भी बढ़ाता हुआ दिखता है और घर में कलेश भी बढ़ जाता है। 15 दिनों में लोहे के किसी भी बर्तन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और खासकर जब पितरों के लिए भोजन बनाए तब तो किसी भी स्थिति में लोहे का बर्तन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

 

3. शरीर पर ना लगायें तेल

 

ऐसी मान्यता है कि जिस दिन आप अपने पितृपक्ष पर घर में श्राद्ध कर रहे हो उस दिन शरीर के किसी भी अंग पर तेल नहीं लगाना चाहिए। 

 

4. दाढ़ी या बाल नहीं काटने चाहिए

 

इसके साथ-साथ श्राद्ध वाले दिन पान भी खाने की मनाही बताई गई है और आपको दाढ़ी और बाल नहीं कटवाने हैं। दाढ़ी और बाल के प्रति यह भी मान्यता है कि इन 15 दिनों में दाढ़ी और बाल नहीं बनाए जाते हैं। पित्र पक्षों के प्रति शास्त्रों में यह भी लिखा गया है कि इन 15 दिनों में कोई भी नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए। यहां तक की कोई नई खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए। समय में पूरा ध्यान केवल और केवल पितरों की आत्मा को कोई तरफ लगाना चाहिए और यदि उनसे संवाद स्थापित करना है तो किसी भी नई वस्तु की तरफ ध्यान नहीं भटकाना चाहिए। इसलिए पितृपक्ष में कोई भी नया काम करने की मनाही है और नई वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए।


 

5. कोई भी घर से भूखा ना लौटे

 

इसके साथ-साथ यह भी बोला गया है कि पितृपक्ष में आपके घर के द्वार से कोई भी भिक्षुक या जानवर खाली हाथ या खाली पेट नहीं लौटना चाहिए। शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि पितरों की आत्मा किसी भी रूप में हमारे द्वार पर आ सकती है इसलिए कोई भी भीक्षु या फिर जानवर द्वार से भूखा नहीं लौटना चाहिए।

 

AstroOnly की मोबाइल ऍप को डाउनलोड कीजिये और घर बैठे बात कीजिये ज्योतिषाचार्य के साथ

लेख श्रेणियाँ

Banner1
Banner1

ज्योतिष सेवाएँ आपकी चिंताएँ यहीं समाप्त होती हैं
अब विशेषज्ञों से बात करे @ +91 9899 900 296

Astro Only Logo

ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।

PayTM PayU Paypal
whatsapp