प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करें
अभी कॉल करे

अस्त हुए सूर्य, कोई भी शुभ कार्य इस तारीख तक मत करना अब


Tuesday, 04 January 2022
Venus sets

धनु राशि के अंदर गोचर कर रहे शुक्र 4 जनवरी 2022 को सुबह 7:44 पर अस्त हो चुके हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 14 जनवरी 2022 को सुबह 5:29 पर शुक्रवार फिर से उदय होते हुए नजर आएंगे। गुरु और शुक्र के अस्त होने पर कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है।

वैसे तो अभी ही वर्तमान समय में खरमास लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी कोई भी शुभ कार्य अब 14 जनवरी तक नहीं होने चाहिए। आपको बता दें कि सूर्य के धनु राशि एवं मीन राशि में स्थित होने की अवधि को ही खरमास अथवा मलमास कहा जाता है।

14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। कोई भी ग्रह जब सूर्य के बेहद ही नजदीक पहुंच जाता है तो वह अस्त होता हुआ नजर आता है। अस्त होने की स्थिति में सूर्य उस ग्रह की शक्ति और उस ग्रह के कारक को खत्म करते हुए नजर आ जाते हैं जिससे कि वह ग्रह काफी कमजोर हो जाता है।

शुक्र इस समय जब मार्गी गति में आए तो वह सूर्य की तरफ जाते हुए दिखे। 10 डिग्री दूरी में यह चले गए और तब शुक्र अस्त हुए हैं। शुक्र का अस्त होना सभी राशियों को प्रभावित करता हुआ नजर आएगा। हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि जब शुक्र अस्त है तो उस समय शुभ कार्य करने वर्जित हैं, खासकर विवाह, गृह प्रवेश आदि नहीं किए जाते हैं।

ज्योतिष और धर्म की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए डाउनलोड कीजिये Astroonly की मोबाइल ऍप - Download Astroonly Mobile App

लेख श्रेणियाँ

Banner1
Banner1

ज्योतिष सेवाएँ आपकी चिंताएँ यहीं समाप्त होती हैं
अब विशेषज्ञों से बात करे @ +91 9899 900 296

Astro Only Logo

ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।

PayTM PayU Paypal
whatsapp