प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करें
अभी कॉल करे

पुखराज- धन और भाग्य वृद्धि के लिए कौन से पुखराज पहनने चाहिए और कौन से नहीं


Friday, 19 March 2021
पुखराज- धन और भाग्य वृद्धि के लिए कौन से पुखराज पहनने चाहिए और कौन से नहीं

 पुखराज- धन और भाग्य वृद्धि के लिए कौन से पुखराज पहनने चाहिए और कौन से नहीं

 

पुखराज रत्न के बारे में अधिकतर लोगों ने निश्चित रूप से सुना होगा।पुखराज का नाम सुनते ही ऐसा लगता है कि जैसे इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति लगातार आर्थिक रूप से मदद प्राप्त कर सकता है लेकिन यह बात पूरी तरीके से सत्य नहीं है। हरेक राशि वाले को पुखराज पहनना लाभदायक साबित नहीं होता है।पुखराज पहनने से पहले हमें किसी अच्छे ज्योतिष विद्वान से इसके लाभ और हानि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। यदि जातक सही रतन नहीं पहने तो इसके दुष्परिणाम व विपरीत परिणाम बड़े भयंकर रहते हैं।पढ़िए “एस्ट्रो पंडित जी” के ऊपर इस लेख को जिसमें  पुखराज से जुड़ी हुई आवश्यक जानकारियां प्राप्त करेंगे। 

 

पुखराज बृहस्पति ग्रह का रत्न है जो कि व्यक्ति को ज्ञान और भाग्य की प्राप्ति करवा सकता है।पुखराज को यदि सही व्यक्ति पहने तो पुखराज के बेहद आश्चर्यजनक लाभ होते हैं।व्यक्ति के ज्ञान में वृद्धि होती है वह उसके भाग्य का उदय होता हुआ नजर आता है।एक सप्ताह के अंदर ही पुखराज अपनी पूरी शक्ति से व्यक्ति को लाभान्वित करता हुआ नजर आता है।पुखराज पहनने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक दिक्कतें या व्यवसाय में हो रहा घाटा भी कुछ ही समय में लाभ में बदलने लगता हैं और व्यवसाय सही दिशा में आगे बढ़ता हुआ नजर आता है।पुखराज व्यक्ति को स्पष्ट वादी बनाता है वह बेहतर निर्णय लेने की क्षमता भी प्रदान करता है जिन जातकों के विवाह में देरी हो रही होती है तो पुखराज के पहनने से वह दिक्कतें भी खत्म होने लगती हैं।इतना ही नहीं, पुखराज, जातक को सही साथी प्राप्त करने में भी मदद करता है।ऐसे जातक जो की कला के क्षेत्र में  टीवी सीरियल या एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए पुखराज बेहद जरूरी रतन बताया गया है।

 

लेकिन वृष, मिथुन, कन्या , तुला, मकर , कुंभ राशि वाले जातक व इसी लग्न वाले जातकों को जिनकी कुंडली के प्रथम भाव में वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर व कुंभ राशि है उनको पुखराज धारण नहीं करना चाहिए।यदि इसके बावजूद भी पुखराज पहनना है तो आपको किसी विद्वान ज्योतिष की सलाह पर ही पुखराज धारण करना लाभदायक साबित होगा। पुखराज कुंडली में बृहस्पति की स्थिति को देखकर पहनाया जाता है।बृहस्पति की स्थिति यदि कमजोर हो या थोड़ी कष्टदायक हो लेकिन आपकी राशि व लग्न सही हो तब पुखराज को पहनने से भाग्य में वृद्धि होती है।सुख-सौभाग्य आता है, विकास उन्नति होती है,समृद्धि होती है, पुत्र की प्राप्ति होती है या विवाह एवं आध्यात्मिक समृद्धि होती है इसके साथ-साथ पुखराज सीने के रोग, श्वास रोग, वायु रोग, टीबी और  ह्रदय रोग में भी अति महत्वपूर्ण बताया जाता है।

 

मेष राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि तथा मीन राशि वालों के लिए पुखराज पहनना लाभदायक होता है लेकिन इन जातकों को भी पुखराज धारण करने से पहले अपनी कुंडली में गुरु अथवा बृहस्पति की स्थिति पर एक बार विचार करना चाहिए। इसलिए पुखराज पहनने से पहले बोला जाता है कि जातक को ज्योतिष से सलाह  एक बार जरूर ले लेनी चाहिए।

लेख श्रेणियाँ

Banner1
Banner1

ज्योतिष सेवाएँ आपकी चिंताएँ यहीं समाप्त होती हैं
अब विशेषज्ञों से बात करे @ +91 9899 900 296

Astro Only Logo

ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।

PayTM PayU Paypal
whatsapp