लाल किताब के टोटके, बेशक आपको यह नाम थोड़ा अजीब लगे लेकिन आसान शब्दों में आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि आपके जीवन में जिस भी तरीके की समस्याएँ आ रही हैं उनसे बचने के लिए कुछ उपाय आपको हम यहाँ बताने वाले हैं। इन्हीं उपायों को टोटकों का नाम दिया गया है लेकिन जब आप इन टोटकों को पढ़ेंगे तो आपको मालूम चलेगा कि यह मात्र एक उपाय हैं जो कि आपकी कुंडली में जो समस्याएं आ रही हैं उनको खत्म करने का एक आसान सा रास्ता है। लाल किताब के अंदर सूर्य को धन का राजा बोला गया है, चंद्रमा को जहरीला पानी बताया गया, मंगल को रईसों का बाप बताया गया, बुध को योगी राजा बोला गया, गुरु को ब्रह्म ज्ञानी बताया गया, शुक्र को बच्चों से भरा हुआ घर लिखा गया, शनि को विधाता बताया गया, राहु को सांप की मणि और केतु को बच्चों को डराने वाला कुत्ता बताया गया है।
इन्हीं ग्रहों की वजह से आपके जीवन में खुशियां आती हैं और अगर यह ग्रह सही स्थिति में नहीं है और सही घर में नहीं बैठे हैं तो इसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लाल किताब के टोटके परेशानियों को खत्म करने के उपाय बताए गए हैं। इन्हीं उपायों को टोटकों का नाम दिया गया है। लाल किताब में यह बात भी लिखी गई है कि टोटके वह नहीं होते जो दूसरों को परेशान करते हैं। टोटके बड़े ही आसान उपाय होते हैं जिनकी मदद से आप अपने जीवन को सही कर सकते हैं और खुशियों को लेकर आ सकते हैं। एस्ट्रो ओनली के इस भाग में हम आपको बेहद ही आसान लेकिन चमत्कारी उपायों के बारें में बताने वाले हैं।
लाल किताब ब्लॉग लोड हो रहा है...
ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।