प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करें
अभी कॉल करे
Mercury Banner

बुध ग्रह

बुध ग्रह सूर्य के समीप होने के कारण अधिक प्रकाशमान बताया गया है। यह सूर्योदय से कुछ पल पूर्व उदय होता है और सूर्यास्त के पश्चात अस्त होता हुआ नजर आता है। सूर्य के आसपास सदैव बुध रहता है अर्थात सूर्य से 28 अंक से अधिक दूर बुध कभी नहीं जा सकता और यह सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह बोला गया है। बुध ग्रह बुद्धि को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला तथा वाणी एवं व्यवसाय से संबंधित ग्रह बताया गया है। बुध ग्रह, सुंदर एवं प्रसन्न मुद्रा में होता है। वात, पित्त, कफ, प्रकृति युक्त इसके गुण होते हैं। बुध को चंद्र पुत्र भी बोलते हैं। बुध को ज्योतिष शास्त्र में पंडित एवं बुद्धिमान भी बुलाते हैं।

इस ग्रह को समाज में रहने वाला, हास्य व्यंग-कटाक्ष दृष्टि वाला, मिश्रित स्वभाव वाला, आरोग्य एवं पुनर्जीवन प्रदान करने वाला ग्रह बताया गया है। बुध ग्रह, बैंक, वित्तीय संस्थान, पत्रकारिता, प्रिंटिंग प्रेस, शिल्प कला भवन निर्माण, पुस्तक विक्रेता, डेरी फॉर्म, वर्कशॉप, ऑटोमोबाइल पार्ट आदि से संबंधित व्यवसाय करने वाला ग्रह बोला गया है। सौर मंडल में बुध को राजकुमार का पद प्राप्त होता है। बुध से संबंधित कारक की बात करें तो यह बुद्धि, ज्योतिष, गणित, व्यापार, होम्योपैथी, बीमा, एजेंसी, शिल्प विद्या, हास्य, नृत्य गाना लेखन आदि का कारक ग्रह है।

बुध ग्रह मिथुन एवं कन्या राशि का स्वामी बताया गया है। बुध ग्रह सूर्य से 18 अंश के भीतर रहने पर अस्त बताया गया है, अगर बुध वक्री है तो 12 अंश के भीतर यह अस्त हो जाता है। जातक की कुंडली में यदि बुध कमजोर है तो जातक को वात-पित्त कफ विकार, त्वचा रोग, गले का रोग, वाणी विकार, बुद्धिहीनता, नपुंसकता आदि होती हुई नजर आती है। जातक की कुंडली में यदि बुध मिथुन राशि के साथ यानी कि अपनी राशि में बैठा है तो जातक सुंदर होगा, चतुर विनोदी, मधुर भाषी, प्रतिष्ठित, उद्योगी, गायन वादन, नृत्य में रुचि रखने वाला, परिवर्तन प्रेमी होगा, यात्रा का शौकीन रखने वाला होगा, बुद्धिमान और धनवान होगा और अगर जातक की कुंडली में कन्या राशि के साथ बुध है तो वह जातक, सुंदर, विद्वान उदार दानी, क्षमा करने वाला, कल्पनाशील, साहित्य, गणित एवं ज्योतिष में रुचि रखने वाला होगा।

ज्योतिष में बुध ग्रह

ज्योतिष शास्त्र में बुध को बहुत ही अच्छा ग्रह बताया गया है। कुंडली के अंदर बुध को महत्वपूर्ण बताया गया है। यदि व्यवसायिक रूप से व्यक्ति को सफल होना है तो उसको बुध ग्रह को निश्चित रूप से शक्ति प्रदान करनी चाहिए। यदि कुंडली में बुध सही स्थिति में मौजूद है तो वह जातक काफी सफल होता हुआ नजर आता है। साथ ही साथ उसको स्वास्थ्य संबंधी काफी कम रोग होते हुए नजर आते हैं। बुध ग्रह को देवता का स्थान प्राप्त है और यह भी देवताओं के समान पूजा जाता है। बुध ग्रह जातक की रक्षा करता हुआ नजर आता है और लगातार उसको मुश्किलों से बचाता हुआ दिखता है। यदि लग्न में बुध मौजूद है तो वह जातक काफी सुंदर और तीव्र दिमाग वाला होता है। वह चीजों को काफी दिनों तक याद रख पाता है। उसकी याद रखने की शक्ति काफी तेज होती है। साथ ही साथ वह जातक तेज गति से निर्णय लेने वाला होता है।

बुध ग्रह किसी व्यक्ति की भाषा और उसकी वाणी के ऊपर भी पकड़ रखता है। यदि बुध ग्रह सही स्थिति में मौजूद है तो वह जातक मीठा बोलकर अपने काम निकालता हुआ नजर आता है और वह कम्युनिकेशन के क्षेत्र में काफी सफल होता हुआ दिखता है। ऐसे जातक समाज में काफी नाम और सम्मान प्राप्त करते हुए नजर आते हैं और उच्च पद पर बैठकर देश का नाम भी रोशन करते हैं। ऐसे जातकों के माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहता हुआ नजर आता है। इसलिए कुंडली में बुध का विशेष स्थान है। बुध यदि कुंडली में स्वयं राशि और दसवें घर के अंदर है तो जातक को यह धन और व्यावसायिक रूप से सफल बनाता हुआ दिखता है।

बुध ग्रह का महत्व

किसी व्यक्ति की कुंडली में यदि बुध मजबूत स्थिति में है तो वह जातक संवाद करने की शैली में काफी अच्छा होता है। अपनी बातों से वह सबका मन जीत लेता है। बुध की वजह से व्यक्ति की बुद्धि भी तेज होती हुई नजर आती है और वह सरकारी नौकरी को भी आसानी से प्राप्त करता हुआ नजर आता है। साथ ही साथ ऐसे लोगों को प्रशासनिक क्षेत्र में भी उच्च पद पर बैठा हुआ देखा गया है। यह जातक उच्च पद पर आसानी से बैठते हुए नजर आते हैं। बुध ग्रह के बारे में एक बात और बोली गई है कि यह जातक को कई विदेश यात्रा भी कराता हुआ नजर आता है।

Banner1
Banner1
Ad

ग्रह

picture

ज्योतिषियों से बात करे

क्या आप अपने जीवन में आ रही परेशानियों को लेकर एक सही और अच्छा समाधान खोज रहे हैं। क्या आप अपने व्यवसाय को लेकर परेशान हैं, काफी मेहनत करने के बाद भी, आपका व्यवसाय उस तरीके से मुनाफा नहीं कर रहा है जिस तरीके से आप चाहते हैं। क्या आपको लगातार नौकरी के क्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्या आपका पारिवारिक जीवन सही नहीं चल रहा है। ?

आगे पढ़े
picture

बुध ग्रह

बुध ग्रह सूर्य के समीप होने के कारण अधिक प्रकाशमान बताया गया है। यह सूर्योदय से कुछ पल पूर्व उदय होता है और सूर्यास्त के पश्चात अस्त होता हुआ नजर आता है। सूर्य के आसपास सदैव बुध रहता है अर्थात सूर्य से 28 अंक से अधिक दूर बुध कभी नहीं जा सकता और यह सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह बोला गया है।

आगे पढ़े
picture

बृहस्पति ग्रह

बृहस्पति ग्रह को सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बोला गया है इसीलिए इस ग्रह को सभी ग्रहों का गुरू बोला गया है और यही कारण है कि बृहस्पति को इसी नाम से भी बुलाया जाता रहा है। गुरू के नाम से हम इसको पुकारते हैं। कुंडली में गुरु अगर सही जगह, शुभ स्थान पर हो तो जातक, विधि-धर्म एवं नीति का महान पंडित बन सकता है।

आगे पढ़े
picture

शुक्र ग्रह

सूर्य और चंद्रमा को छोड़कर अगर सौर परिवार का सबसे चमकदार एवं तेजस्वी ग्रह का जिक्र करें तो वह ग्रह शुक्र ग्रह बोला गया है। शास्त्रों में शुक्र ग्रह को कला, प्रेम सौंदर्य एवं आकर्षण की देवी बोला गया है।

आगे पढ़े
picture

शनि ग्रह

दूसरे सभी ग्रहों से काफी दूर होने पर शनि एक सुंदर एवं विचित्र ग्रह बोला गया है। इसके चारों और तीन चक्र होते हैं जो सदैव एक दूसरे से स्वतंत्र रूप से घूमते हुए नजर आते हैं। अन्य ग्रहों से इस ग्रह की यही एक विशेषता नजर आती है।

आगे पढ़े
picture

राहु ग्रह

राहु ग्रह एक छाया ग्रह होता है। ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह का अस्तित्व नजर आता है लेकिन दूसरी तरफ खगोलीय दुनिया में राहु ग्रह का कोई भी अस्तित्व नहीं है। विज्ञान के शब्दों में बोला जाए तो विज्ञान में राहु ग्रह को नहीं माना जाता है।

आगे पढ़े
picture

सूर्य ग्रह

ग्रहों की बात करें तो ग्रहों में सूर्य को नंबर एक के स्थान पर रखा गया है। सूर्य को भानु, रवि, दिनकर, भास्कर, प्रभाकर, ग्रहपति आदि विभिन्न नामों से पुकारा जाता रहा है। सूर्य मुख्य रूप से हाइड्रोजन गैस का एक पिंड है।

आगे पढ़े
picture

चंद्रमा ग्रह

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सौरमंडल में सूर्य के पश्चात दूसरा सबसे बड़ा पद चंद्रमा को दिया गया है। सूर्य की तरह से ही नक्षत्रों में चंद्रमा को राजा बताया गया है। चंद्रमा को मृगांक, निशानाथ, रजनीश, निशापति, रजनीपति, हिमांशु, सुधाकर आदि नामों से पुकारा जाता रहा है।

आगे पढ़े
picture

केतु ग्रह

केतु को कठोर स्वभाव वाला, गलत राह पर चलाने वाला, एक पाप ग्रह बोला गया है। केतु को भी राक्षसों से जोड़कर देखा जाता रहा है और बोला गया है कि केतु के कारण ही जातक पाप के रास्ते पर बढ़ता हुआ नजर आता है। केतु को रहस्यमई एवं गुप्त षड्यंत्र के लिए प्रसिद्ध बताया गया है।

आगे पढ़े
picture

मंगल ग्रह

मंगल ग्रह पृथ्वी का निकटवर्ती ग्रह है। पृथ्वी से समानता होने के कारण इसे भूपुत्र यानी कि पृथ्वी पुत्र भी बोला जाता रहा है। पाश्चात्य लोग मंगल को युद्ध का देवता बोलते आए हैं। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में इसे बल एवं पराक्रम का प्रतीक बोला गया है।

आगे पढ़े
picture

आज का योग

पंचांग के अंदर 5 बातें बेहद महत्वपूर्ण होती हैं जिनमें से एक हैं योग। योग चंद्रमा और सूर्य की मदद से निर्धारित किए जाते हैं। जातक का जन्म जिस योग में होता हैं उसके अंदर उसी तरीके के गुण उपस्थित होते हैं। आप इसको सामान्य से शब्दों में इस तरीके से समझें कि योग 27 प्रकार के होते हैं और सूर्य और चंद्रमा के देशांतर के द्वारा योग की गणना की जाती है। जातक के ऊपर योग का बहुत गहरा प्रभाव बताया गया है जैसे कि जातक किस तरीके का काम करेगा, उसका व्यवहार किस तरीके से होगा, उसके अंदर किस तरीके के गुण उपस्थित होंगे इन्हीं सब बातों को देखने के लिए योग का विश्लेषण किया जाता है या आंकलन किया जाता है।

आगे पढ़े
picture

त्यौहार

त्यौहार को अंग्रेजी में फेस्टिवल्स के नाम से जाना जाता है। त्यौहार हिंदू धर्म में और भारतवर्ष में सभी धर्मों के लिए महत्वपूर्ण स्थान निभाते हैं। त्यौहार खुशियों का सूचक हैं और जीवन में खुशियां लेकर आते हैं। त्यौहार जब भी आते हैं तो इसका एक ही अर्थ लगाया जाता है कि अब हमारे जीवन में खुशियां और सुख व समृद्धि आने वाली हैं। हम त्यौहार पर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं और उनको इस बात के लिए धन्यवाद अर्पित करते हैं कि उन्होंने हमें अभी तक जिस तरीके का भी जीवन दिया है जो भी खुशियां या दुख हमारे जीवन में दिए हैं यह सब उन्हीं की कृपा है।

आगे पढ़े
Astro Only Logo

ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।

PayTM PayU Paypal
whatsapp