प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करें
अभी कॉल करे

Mesh Lagna - मेष लग्न के जातक का स्वभाव, व्यक्तित्व और 13 जरूरी बातें


Tuesday, 06 July 2021
aries-ascendant

मेष लग्न 

मेष लग्न(Mesh lagna) में जन्म लेने वाले व्यक्ति थोड़े से कमजोर शरीर से होते हुए नजर आते हैं। इन लोगों की लंबी गर्दन होती है। बाल घुंघराले होते हैं। आंखें गोल होती हैं। ऐसे व्यक्ति का स्वभाव कड़ा होता है। यह लोग झगड़ालू होते हैं, बहुत अधिक झगड़ा करते हुए नजर आते हैं। कठोर बोलने वाले होते हैंं। वीर होते हैं। किसी ना किसी कार्य में यह लोग हमेशा व्यस्त रहने पर विश्वास रखते हैं। तेज दिमाग इनकी मुख्य पहचान होती है। बचपन में इन लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है।

वैदिक ज्योतिष में मेष लग्न

मेष लग्न वाले व्यक्तियों का बचपन अधिकतर खराब जाता हुआ नजर आता है लेकिन धीमे-धीमे बड़े होने पर आपके जीवन में शांति आने लगती है। स्वतंत्रता इनको बहुत अधिक प्यारी होती है। लोगों की मदद करना लोगों को सुख देना मेष लग्न वाले व्यक्तियों को बहुत अधिक अच्छा लगता है। जिस कार्य को करने की यह सोच लेते हैं उसको पूरा कर ही रुकते हैं। मेष लग्न वाले व्यक्ति की संपत्ति स्थिर नहीं रहती है। यात्रा करना बहुत अधिक अच्छा लगता है। अल्पाहारी यह व्यक्ति होते हैं।

मेष लग्न व्यक्तित्व लक्षण

वहीँ अगर किसी कन्या का जन्म मेष लग्न में हुआ है तो वह कन्या सच बोलने वाली, उत्तम आचरण वाली, बदला लेने में तत्पर, कभी-कभी कठोर शब्दों का प्रयोग करने वाली, बात बात में क्रोध करने वाली, कफ प्रकृति वाली और अपने प्रियजनों से प्रेम करने वाली महिला होती है।

मेष लग्न में जिन व्यक्ति का जन्म होता है उनके लिए सूर्य सुखदाई होता है, बृहस्पति भी सुखदाई होता है किंतु सूर्य से कम। नवमांश कुंडली में बृहस्पति 9वे घर में और दसवें घर में शनि बैठे हुए हो या फिर नवमेश बृहस्पति और दशमेश शनि का आपस में संबंध होना राजयोग बोला गया है किंतु यह नियम मेष लग्न वाले व्यक्तियों के ऊपर लागू नहीं होता है। मेष लग्न वालों के लिए बृहस्पति और शनि एक ही जगह बैठे हुए हो तो मेष लग्न वालों के लिए अनिष्टकारी बोला गया है। शनि-बुध और शुक्र-मेष लग्न वालों के लिए पापी होते हैं। साथ ही साथ इतना और याद रखें कि मेष लग्न वालों के लिए यदि मंगल आठवें घर में बैठे हुए हो तब उस स्थिति में भी यह जातक को दुख नहीं देते हैं।

मेष लग्न वाले व्यक्ति को हमेशा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। प्रतिदिन अच्छे से सोना इन लोगों को जरूर चाहिए अन्यथा मस्तिष्क से संबंधित बीमारियां होती हुई नजर आती हैं। इनके लिए अच्छी नींद बेहद आवश्यक होती है।

शादी, विवाह, नौकरी, व्यवसाय सारी बातें कीजिये एस्ट्रो ओनली के ज्योतिषाचार्य के साथ

मेष लग्न वाली की कुछ अन्य विशेषता-

मेष लग्न | Mesh Lagna

1- सूर्य और चंद्र की युति निश्चित रूप से राजयोग कारक होगी। किन्तु 6,8,12 भाव में इस युति का प्रभाव कम होता हुआ नजर आता है। सूर्य के साथ चन्द्रमा का भाग्य भाव में होना विशेष अच्छा होता है।

2- शुक्र मारक होगा। शुक्र का विशेष लाभ मेष वालों को नहीं मिल पाता है। शुक्र अगर स्वग्रही हो तब थोड़ा बहुत लाभ प्राप्त होता हुआ दिखता है।

3- गुरू दसवें भाव में मारक होगा। बृहस्पति वैसे तो सभी राशि के लिए अच्छे होते हैं किन्तु मेष लगन में बहुत अच्छा प्रभाव नहीं मिल पाता है।

4- केवल धर्म कर्म अधिपति के संयोग से राजयोग नहीं बनता। शनि और शुक्र भी राजयोग नहीं बना पाते हैं।

5- शुक्र के साथ युति कर मंगल मारक होकर भी योगकारक होगा। मंगल मेष राशि वाले व्यक्ति के लिए बहुत अच्छे माने गए हैं।

6- दूसरे भाव में गुरु और शुक्र के साथ मंगल युति करके योग बनाएगा परंतु तीसरे भाव में ऐसी युति योगकारक नहीं होगी।

7- चौथे भाव में गुरू के साथ और पाचवें भाव में सूर्य के साथ मंगल योगकारक होगा। मंगल स्वामी भी होते हैं इसलिए अच्छे फल देते हुए नजर आते हैं।

8- ग्यारहवें भाव का गुरू योगकारक नहीं होगा। किन्तु राशि परिवर्तन योग जरूर अच्छे फल देता हुआ नजर आता है।

9- सातवें भाव में मंगल शुक्र की युति से स्वार्जित भाग्य और कुछ धन मिलेगा।सातवे भाव पर मंगल की नजर भी व्यक्ति को धनवान बना देती है।

10- आठवें भाव में मंगल, सूर्य और शुक्र की युति कुछ प्रसिद्धि देगी। आठवे घर में मंगल आयु को कम नहीं करता हुआ नजर आता है यह बात मेष लगन पर लगती हुई नजर आती है।

11- सूर्य मंगल नौवें और गुरू शुक्र और शनि सातवें मंगल विशेष योगकारी होगा।

12- सूर्य और शुक्र लग्न में हों और गुरू से अदृष्ट हों तो शुक्र योगकारी होगा

13- सूर्य, बुध और शुक्र की ग्यारहवें भाव में युति भाग्य शाली होगी।

 

एस्ट्रो ओनली के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से बात करके जानिये कि क्या छुपा है आपकी कुंडली में

लेख श्रेणियाँ

Banner1
Banner1

ज्योतिष सेवाएँ आपकी चिंताएँ यहीं समाप्त होती हैं
अब विशेषज्ञों से बात करे @ +91 9899 900 296

Astro Only Logo

ज्योतिष के क्षेत्र में शानदार सेवाओं के कारण एस्ट्रो ओनली एक तेजी से प्रगतिशील नाम है। एस्ट्रो केवल ज्योतिष के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रामाणिक और सटीक भविष्यवाणियों और अन्य सेवाओं के कारण इस क्षेत्र में हमारा ब्रांड प्रमुख होता जा रहा है। आपकी संतुष्टि हमारा उद्देश्य है। अपने जीवन में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाकर आपकी सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ज्योतिष के मूल्यवान ज्ञान की मदद से हमें आपकी सेवा करने का मौका मिलने पर खुशी होगी।

PayTM PayU Paypal
whatsapp